Agra News : परीक्षा का ठेका लेने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, देता था एग्जाम- खुले कई राज

On

आगरा: हरीपर्वत पुलिस और साइबर थाना पुलिस ने पुलिस और सेना भर्ती की प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेने वाले साल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न परीक्षाओं के फर्जी प्रवेश पत्र,बाइक,नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपितों से पूछताछ में पुलिस कर्मी समेत गैंग के कई सदस्यों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस जानकारी के आधार पर जांच कर रही है।प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को पालीवाल पार्क के पास साल्वर गैंग के सदस्यों के आने की सूचना मिली थी। थाना पुलिस और साइबर थाना पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी गई। मौके से कुआं खेड़ा के मनीष उर्फ विनोद कुमार, फतेहाबाद के कोचिंग संचालक ओमपाल सिंह और फिरोजाबाद के अरुण यादव को गिरफ्तार किया गया है।

इनके कब्जे से परीक्षाओं में फर्जीवाड़े से संबंधित दस्तावेज,नकदी और बाइक बरामद हुआ है। मनीष गैंग का सरगना है। पूछताछ में कन्नौज में तैनात एक सिपाही सचिन, परीक्षा कराने वाली कंपनी टीसीएस के एक अधिकारी, साल्वर शिवम,गौरव,कौशल और सनी के नाम प्रकाश में आए हैं।


सरगना एप से बनाता था फर्जी दस्तावेजआरोपित मनीष उर्फ विनोद के मोबाइल में पुलिस को तीन नंबर से वाट्सएप चलते हुए मिले। मोबाइल में मिली पीडीएफ एडिट आल एप में विभिन्न परीक्षाओं के दस्तावेज बनाने के साक्ष्य मिले हैं।

कोचिंग संचालक लाता था ग्राहक
फतेहाबाद का रहने वाला ओमपाल वेल ट्यूटर कोचिंग सेंटर संचालित करता था। कोचिंग के बहाने युवाओं से ठेका लेकर परीक्षा में साल्वर बैठाता था। 

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार