कैसरगंज से प्रत्याशी घोषित होने के बाद करण भूषण सिंह पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन

On

अयोध्या। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से कैसरगंज सीट पर टिकट को लेकर चल रही रस्साकशी गुरुवार को समाप्त हुई। भाजपा की ओर से कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद करण भूषण अपने पिता बृज भूषण शरण सिंह की तरह ही सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे और शीश नवाया।   
  
उन्होंने विजयश्री के लिए बजरंगबली का आशीर्वाद लिया।  इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास से आशीर्वाद लिया। इससे पहले साधु संतों ने कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का जोरदार स्वागत किया। करण भूषण सिंह ने कहा कि बजरंगबली का आशीर्वाद लेने आया था, सुबह पिता का आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा कि बजरंगबली से अब उनकी कृपा और आशीर्वाद मांगा है।

Follow Aman Shanti News @ Google News