UP News Live : मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि व गोष्ठी का आयोजन

On

 
 

Raebareli News : समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि व गोष्ठी का आयोजन शहर के  एक होटल में राजेंद्र प्रताप राजू ने किया । इस मौक़े पर बोलते हुए पूर्व विधायक राम नरेश जी कहाँ की नेताजी ने समाज को नई दिशा देने का काम किया. नेताजी ने समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने के लिए जो रास्ता दिखाया है,

उसी रास्ते पर हम समाजवादी लोग चल रहे हैं. आज के दिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि समाजवादी मूल्यों को और समाजवादी सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों के जीवन से बदलाव लाएं. नेताजी ने पूरा जीवन इसी में निकाल दिया कि उनके साथ-साथ उनके लोगों का जीवन बदले. इसी विचारधारा पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं

Read More Maha Kumbh's message is solidarity, expulsion of disdain from society: PM Modi


इस मौके समाजवादी अल्प संख्यक सभा राष्टीय उपाध्याय डॉ एस यू खान ने कहा की यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कहा कि आज हमारे लिए बहुत भावुक दिन है. नेताजी समाजवाद के मुखिया थे, उन्होंने इसे पूरे देश में फैलाया।

Read More दो दलों में फूट पड़ने की राजनीतिक चर्चाएं तेज : क्या ये एनडीए में बिखराव की है आहट?


पूर्व जिलाध्यक्ष राम देव यादव ने कहाँ की नेताजी ने गरीबों, वंचितों, युवाओं के लिए जो किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता. हम आज नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करते हैं।इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो इलियास चंद्र राज पटेल ओ पी यादव, मुकेशरस्तोगी, मो साहिल, रामे यादव, राम सिंह यादव, शमशाद खान, महादेव यादव, अमर बहादुर, ब्रजेश स्वतंत्र, शिवेंद्र श्रीवास्तव, सुनील कुमार, हेमंत कुशवाह, भूपेंद्र यादव, आकाश यादव, पारुल पाजपेई, प्रदीप तिवारी, जगेश्वर यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ।

Read More bada news : बांदा में STF की बड़ी कार्रवाई, दो तस्करों को किया गिरफ्तार; 2 क्विंटल गांजा बरामद



Follow Aman Shanti News @ Google News