UP e Uparjan Kisan Registration 2024 यूपी फसल पंजीकरण

On

UP E Uparjan Kisan Registration इ-उपार्जन रबी फसल पंजीकरण 2024-25 up e uparjan registration form | यूपी ई-क्रय प्रणाली – Uparjan Apply Online | kharif फसल किसान रजिस्ट्रैशन ऑनलाइन | Gehu Kharid Rabi | wheat procurement Apply

उत्तर प्रदेश सरकार ने UP e Uparjan Kharif Fasal 2024 गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण, जवा खरीद हेतु किसान पंजीकरण ओर गेहूं फसल 2024-25 खरीदने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो भी किसान अपनी फसल को सरकार को सही दाम में बेचना चाहते हैं वह सब UP e Uparjan पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

Read More महाकाल की नगरी में जमकर हुई मावठा की बारिश, ठंड तेजी से बढ़ने के आसार - UJJAIN MAWATHA RAIN

फसल को मंडियो तक ले जाने से पहले सभी इच्छुक किसानों को UP e Uparjan पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही में किसानों को एक टोकन प्राप्त होगा और इसके बाद किसान अपनी गेहूं की फसल (Wheat procurement) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी एजेंसियों को बेच सकते हैं। यहाँ से चेक करें UP kisan Registration 2024-25 ऑनलाइन ई उपार्जन पोर्टल पर केसे करना है।

Read More old age pension jharkhand : वृद्ध महिलाओं की पेंशन के नियमों में होगा बदलाव

UP e Uparjan ई-क्रय प्रणाली 2024 ऑनलाइन खरीद पर्ची

देश मैं कोरोनावायरस के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद के विशेष इंतजाम किए हैं, सरकार ने सभी किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसल मंडियों में ले जाने से पहले UP E Uparjan Portal 2024-25 पर रजिस्ट्रेशन कराकर टोकन प्राप्त कर लें

Read More Calendar 2025: साल में व्रत-त्यौहारों की धूम, जानें कब है होली, दिवाली, ईद

उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा राज्य के सभी किसानों के गेहूं की खरीद 2024 के लिए जल्द ही शुरू की जाएगी इसलिए सभी किसान भाई अपना रजिस्ट्रेशन यूपी उपार्जन पोर्टल पर जल्द से जल्द कराएं और बताई गई तिथि पर अपनी फसल बेचने मंडियों पर जाएं इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीदने के लिए 5500 खरीद केंद्र स्थापित किए हैं और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल 55+ लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदने (wheat procurement) का टारगेट रखा गया है 2024 के लिए गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये / क्विंटल है

Uttar Pradesh e-Uparjan Highlights

योजना का नाम UP e Uparjan Kisan Registration 2024
द्वारा प्रायोजित राज्य सरकार
किसने शुरू की सीएम योगी आदित्यनाथ जी
राज्य उत्तर प्रदेश
लाभार्थी राज्य के किसान
आवेदन मोड ऑनलाइन
Application Start Date पंजीकरण चालू हैं
आवेदन का साल 2024-25
अधिकारी वेबसाईट eproc.up.gov.in
विभाग खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश
UP kisan panjikaran app Download

UP e Uparjan 2024-25

यूपी सरकार द्वारा Kharif e uparjan के लिए प्रारंभ तिथि जल्द ही जारी होगी। पिछले वर्ष राज्य सरकार ने किसानों से अनुरोध किया था कि केवल SMS में जो फसल ले जाने की तारीख निर्दिष्ट की गई है उसी तिथि पर अपनी फसल को फसल खरीद केंद्रों पर लेकर जाएं समय से पहले से ही फसल को केंद्रों पर ना लेकर जाएं

इस बार UP सरकार द्वारा गेहूं खरीद केंद्रों की कुल संख्या में बढ़ोतरी की गई है। सरकार के नए नियमों के अनुसार खरीद केंद्रों पर अपनी फसल को बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। गेहूं की फसल का Minimum Support Price (MSP) 2015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (दर प्रति क्विंटल)

न्यूनतम समर्थन मूल्य दर्शाने वाला विवरण – सरकार द्वारा निर्धारित (रु. क्विंटल) नीचे सारणी में दिया गया है जिसे आप सभी चेक कर सकते हैं:

रबी की फसलों के दाम

खरीफ की फसलों के दाम

फसल पिछला समर्थन मूल्य  वर्तमान समर्थन मूल्य
धान (Common) 2040 2183
ज्वार 2970 3180
बाजरा 2350 2500
मक्का 1962 2090
मूंग 7755 8558
उड़द 6600 6950
उड़द (Medium Staple) 6080 6620
रागी 3578 3846
मूंगफली 5850 6377
सोया बीन 4300 4600
MSP Price Data By farmer.gov.in

किसान पंजीकरण हेतु आवश्यक जानकारी

  • रजिस्ट्रेशन करते समय किसान को गेहूं खेत का विवरण भी देना होगा
  • खेत के विवरण के साथ खसरा संख्या गेहूं का रकबा भी भरना होगा
  • आधार कार्ड, बैंक पासबुक जैसे अभिलेखों की जानकारी सही-सही भरनी होगी
  • किसान के पास सही मोबाइल नंबर होना आवश्यक है
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लेने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकालें
  • पंजीकरण फॉर्म लॉक हो जाने के बाद उसमें दोबारा सुधार नहीं होगा
  • इसलिए Form को लॉक करने से पहले अपने फॉर्म को संशोधित कर लें अगर उसमें कोई जानकारी गलत हो तो
  • जब तक आप अपने Form को लॉक नहीं करेंगे तब तक आपका फॉर्म फाइनल सबमिट नहीं होगा यानी कि उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा
  • पंजीकरण की पूरी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाएगी
  • अगर किसान 100 कुंटल से अधिक गेहूं बेचना चाहता है तो उसे SDM से सत्यापन कराना होगा
  • गेहूं बेचने के बाद केंद्र प्रभारी से Receipt जरूर प्राप्त करें।

UP E Uparjan Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण
  • निवास प्रमाण
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदन फॉर्म की प्रति

UP e Uparjan online registration 2024

आप सभी को हम इस सेक्शन के तहत बताएंगे कि आप अपनी फसल सरकार को बेचने के लिए कैसे उत्तर प्रदेश के e Uparjan पोर्टल पर Kisan Registration कर सकते हैं पंजीकरण की Step By Step पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसे आप ध्यान पूर्वक फॉलो करें:

  • जो भी किसान पंजीकरण करना चाहते हैं वह सबसे पहले UP e Procurement System की ऑफिशियल वेबसाइट https://eproc.up.gov.in/Uparjan/Home_Reg.aspx पर जाएं
  • इसके साथ ही अगर ऊपर लिंक काम नहीं कर रही है तो आप सरकार की https://fcs.up.gov.in/ आधिकारिक वेबसाईट पर गेंहू क्रय प्रक्रिया के लिए Registration कर सकते हैं।
  • ऊपर बताई गई वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद होम पेज पर आपको “किसान पंजीकरण हेतु विकल्प” पेज के तहत रेजिस्ट्रैशन लिंक मिल जाएंगे उस पर क्लिक करें
 
  • जैसे ही आप पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने 7 स्टेप खुलकर आ जाएंगे सफलतापूर्वक पंजीकरण के लिए आपको सभी स्टेप्स को पूरा करना होगा
  • स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप
  • स्टेप 2. पंजीकरण प्रपत्र
  • स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट
  • स्टेप 4. पंजीकरण संशोधन
  • स्टेप 5. पंजीकरण लॉक
  • स्टेप 6. पंजीकरण फाइनल प्रिंट
  • स्टेप 7. लॉक के उपरान्त टोकन बनाए

यहां हम नीचे सभी Steps को पूरा करने की जानकारी दे रहे हैं आप प्रत्येक स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें

Step 1. किसान पंजीकरण प्रारूप Download (Registration Form PDF)

प्रथम चरण में आपको पंजीकरण प्रारूप डाउनलोड करके उससे भरना होगा यह एक ऑफलाइन फॉर्म की तरह होगा अगर आप एक कुशल कंप्यूटर संचालक है तो आपको इस स्टेप को पूरा करने की आवश्यकता नहीं है यह केवल फॉर्म को गलत जानकारी भरने से बचाने के लिए है इसलिए आप इस स्टेप को जरूर पूरा करें

  • प्रथम चरण को पूरा करने के लिए “स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने नए टैब में एक पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसे आपको डाउनलोड और प्रिंट कर लेना है

Form को प्रिंट कर लेने के बाद आपको Form मैं मांगी गई सभी जानकारी भर लेनी है

स्टेप 2. पंजीकरण प्रपत्र Online Registration

यह चरण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं इसमें आपको सभी जानकारी ऑनलाइन ही भर्ती होती जो जानकारी आपने ऑनलाइन फॉर्म में भरी है उसी को आपको ऑनलाइन भरनी होगी

  • दूसरे स्टेप को पूरा करने के लिए सबसे पहले “स्टेप 2. पंजीकरण प्रपत्र” लिंक पर क्लिक करें
  • यहां पर सबसे पहले किसान को अपना मोबाइल नंबर भरना होगा
 
  • मोबाइल नंबर देने के बाद नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड भरे
  • और इसके बाद “आगे बढ़े” बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा यहां पर फॉर्म मैं मांगी गई सभी जानकारी भर देनी हैं जैसे कि किसान का व्यक्तिगत विवरण, भूमि का विवरण, पता, बैंक का विवरण इत्यादि
 
  • सभी जानकारी सफलतापूर्वक बार देने के बाद “पंजीकरण करें” बटन पर क्लिक करें

पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी जिसे आप अगले Step के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट

  • जैसे ही आप किसान पंजीकरण Step 2 को पूरा कर लेते हैं तो आप स्वता ही “स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट ” पेज पर पहुंच जाएंगे
  • यहां किसान अपना पंजीकरण संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने फॉर्म के Draft स्टेप को पूरा कर सकते हैं

स्टेप 4. पंजीकरण संशोधन (Farmer Details Modification)

  • पिछले चरण को पूरा कर लेने के बाद आप पंजीकरण संशोधन स्टेप पर स्वता ही रीडायरेक्ट हो जाएंगे
  • अगर आपको लगता है कि पंजीकरण फॉर्म भरते समय आपने कुछ गलत गलत भर दिया है तो आप मोबाइल नंबर और पंजीकरण संख्या डाल कर एक बार फिर से अपने Form में संशोधन कर सकते हैं
 
  • किसान के आवश्यक विवरण उपलब्ध कराने के बाद नीचे दिया गया पृष्ठ खुल जाएगा। अधिप्राप्ति केंद्र उपरोक्त पृष्ठ का उपयोग करके किसान विवरण को संशोधित कर सकता है।
 

पंजीकरण फॉर्म में मॉडिफिकेशन कर लेने के बाद आपका यह चरण भी पूरा हो जाएगा और आपको 5 चरण पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा

स्टेप 5. पंजीकरण लॉक Farmer Registration Lock

  • इस स्टेप के अंतर्गत आपको अपने फॉर्म को पूर्ण लॉक करना होगा और तभी आप अगले चरण के लिए प्रस्थान कर पाएंगे
  • अगर आपने फॉर्म में सभी जानकारियां सही-सही भरी अब आप मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करके अपने Form को लॉक कर सकते हैं

Form को लॉक करने से पहले एक बार फिर आपको Form की सारी जानकारी दिखाई जाएगी जिसे आप एक बार फिर से चेक कर लें

स्टेप 6. ई-उपार्जन किसान पंजीकरण फॉर्म प्रिंट

इस चरण के तहत आप अपने भरे गए पूरे फार्म को प्रिंट कर सकते हैं ताकि आप ऑफलाइन तौर पर अपने भरे गए फॉर्म को संभाल कर रख सकें

इसके लिए आवेदक को “स्टेप 6. पंजीकरण फाइनल प्रिंट” की लिंक पर जाना होगा यहाँ पर मोबाइल नंबर डाल कर आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद पूर्ण रूप से भरा हुआ प्रपत्र खुल जाएगा जिसको आप प्रिंट कर सकते हैं।

स्टेप 7. ऑनलाइन टोकन रजिस्ट्रेशन

गेहूं खरीद पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद और ऊपर बताए गए 1 से 6 तक सभी चरणों को पूरा कर लेने के बाद अब टोकन प्राप्त करने के लिए आप को 7th चरण को पूरा करना होगा

  • इसके लिए सबसे पहले आप “स्टेप 7. लॉक के उपरान्त टोकन बनाए” लिंक पर क्लिक करें
  • यहाँ अगले बॉक्स में आप “किसान पंजीयन आईo डीo अथवा मोबाइल न०” दर्ज करें
  • अब कैप्चा बॉक्स में मांगे गए कैप्चा को अंकित करें
  • और इसके बाद “आगे बढ़े” बटन पर क्लिक करें

अब किसान को गेहूं खरीद के लिए एक टोकन प्राप्त होगा यह टोकन किसान को उसके मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त होंगा जिसमें उपज को मंडी ले जाने का दिन और समय दोनों अंकित होंगे।

किसान पंजीकरण यूजर गाइड & हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर

Scheme Name UP E Uparjan
Registration Website eproc.up.gov.in
Toll Free number 0522-2288906
1800-1800-150
Registration User Guide Click Here
State Uttar Pradesh

UP Kisan Registration Related FAQ

यूपी इ-उपार्जन क्या है?

ई उपार्जन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक वेब आधारित पोर्टल है जिसकी मदद से राज्य के किसान अपनी फसल को सही दामों पर फसल खरीद केंद्रों पर बेचने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं

e Uparjan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

किसान पंजीकरण करने के लिए ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट eproc.up.gov.in है

UP e-uparjan portal पर कौन पंजीकरण कर सकता है?

राज्य का कोई भी किसान ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है

e Uparjan Portal की सभी सुविधाओं का लाभार्थी कौन है?

ई उपार्जन की सभी सुविधाओं का लाभ केवल प्रदेश के किसान ही ले सकते हैं

UP e Uparjan App कैसे डाउनलोड करें?

दी गई लिंक पर क्लिक करके ई उपार्जन App को डाउनलोड कर सकते हैं https://eproc.up.gov.in/wheat2122/mobile_app/download.aspx

खरीफ फसल की खरीदी कब से शुरू होगी?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खरीफ 2021-22 फसल के तहत उर्द, मक्का, धान, बाजरा इत्यादि की बिक्री जल्द ही शुरू की जाएगी आप पंजीकरण प्रक्रिया ऊपर देख सकते हैं

Follow Aman Shanti News @ Google News