OnePlus Summer Launch Event: वनप्लस ने की बड़ी घोषणा, 1 ही दिन में लॉन्च होंगे 4 नए शानदार गैजेट्स, जानिए सभी के बारे में
चीनी कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हाल ही में नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE 4 Lite 5G) लॉन्च किया है। जिसके बाद लग रहा था कि यह इस वर्ष का आखिरी स्मार्टफोन लॉन्च होगा। लेकिन अब कंपनी ने बड़ी घोषणा करते हुए एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं कंपनी अपने इस इवेंट में और भी कई गैजेट्स लॉन्च करने वाली है।
कब और कहां लॉन्च होगा
क्या क्या लॉन्च होगा
समर लॉन्च इवेंट (OnePlus Summer Launch Event) में वनप्लस नोर्ड 4 स्मार्टफोन (OnePlus Nord 4), वनप्लस पैड 2 टैबलेट (OnePlus Pad 2), वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो (OnePlus Nord Buds 3 Pro) और वनप्लस वॉच 2आर (OnePlus Watch 2R) लॉन्च होंगे।
कैसे होंगे ये गैजेट्स
इस घोषणा के साथ ही वनप्लस (OnePlus) ने लॉन्च होने वाले गैजेट्स के कुछ फीचर्स भी बता दिए हैं।
- OnePlus Nord 4 – वनप्लस नॉर्ड 4 कंपनी की नोर्ड सीरीज (Nord Series) का अब सबसे नया फोन बन जाएगा। यह अभी तक की सभी नोर्ड सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.99 mm रखी गई है। यह प्लास्टिक की जगह मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन होगा।
- Oneplus Pad 2– वनप्लस पैड 2 कंपनी का 12.1 इंच की स्क्रीन वाला टैबलेट होगा।
- OnePlus Nord Buds 3 Pro – यह वनप्लस के मिड रेंज वाले ईयरबड्स होंगे जो 49 डीबी तक की एक्टिव नॉइस कैनसिलेशन (Active Noise Cancellation) के साथ लॉन्च होंगे। यह Starry Black और Soft Jade जैसे 2 कलर्स में उपलब्ध होंगे।
- Oneplus Watch 2R – यह कंपनी की एल्यूमिनियम बॉडी वाली स्मार्टवॉच होगी जो वजन में हल्की होगी। कंपनी ने इसे प्रीमियम डिजाइन दिया है। इसमें डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस होगा। स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ 100 घंटे तक होगी।
इवेंट कहां देखें
वनप्लस समर लॉन्च इवेंट (OnePlus Summer Launch Event) को 16 जुलाई को भारतीय समय के अनुसार शाम 6.30 बजे यूट्यूब (Youtube) पर लाइव देखा जा सकता है।