Aman Shanti News RSS Feed Generator Kushinagar school News Today - Aman Shanti News https://www.amanshantinews.com/tag/3988/rss Kushinagar school News Today RSS Feed जामताड़ा गिरोह के पांच गुर्गे गिरफ्तार, 115 मोबाइल बरामद; फोन चोरी कर करते थे ये काम पडरौना। स्वाट, सर्विलांस व विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अंतरराज्यीय जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह मोबाइल चोरी कर खाते से रुपये उड़ाने का काम करता है। पकड़े गए सदस्यों के पास से चोरी के 115 मोबाइल व दो बाइक बरामद हुई है। इस उपलब्धि पर एसपी ने टीम को 10 हजार के पुरस्कार की घोषणा की है।

  

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विशुनपुरा क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल चोरी की बढ़ी घटनाओं का संज्ञान ले थाना पुलिस के अलावा स्वाट व सर्विलांस टीम को लगाया गया। आज सुबह गोड़रिया के
...]]>
पडरौना। स्वाट, सर्विलांस व विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अंतरराज्यीय जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह मोबाइल चोरी कर खाते से रुपये उड़ाने का काम करता है। पकड़े गए सदस्यों के पास से चोरी के 115 मोबाइल व दो बाइक बरामद हुई है। इस उपलब्धि पर एसपी ने टीम को 10 हजार के पुरस्कार की घोषणा की है।

 

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विशुनपुरा क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल चोरी की बढ़ी घटनाओं का संज्ञान ले थाना पुलिस के अलावा स्वाट व सर्विलांस टीम को लगाया गया। आज सुबह गोड़रिया के पास संदिग्ध हाल में दिखे पांच युवकों को पकड़ टीम ने पूछताछ की तो अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

 

बैग से मिले 115 मोबाइल 

उनकी पहचान विक्की कुमार मंडल व कैलाश मंडल निवासी महराजपुर नया टोला थाना तेलझाड़ी जिला साहबगंज झारखंड, संतोष वर्मा निवासी गौरा थाना कटेया जिला गोपालगंज, स्वास्तम कुमार निवासी तौरसिया सीज थाना अमदाबाद जिला कटिहार बिहार व जहांगीर शेख निवासी करारी चांदपुर हरकला टोला थाना कलिया जिला मालदा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके बैग से 115 मोबाइल बरामद हुआ। इनकी निशानदेही पर कुछ दूरी पर खड़ी की गई चोरी की दो बाइक बरामद हुई।

 

भीड़भाड़ में मोबाइल चोरी करते थे आरोपित

एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य घनी आबादी व भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी के मोबाइल का लाक तोड़कर यूपीआई जनरेट कर झारखंड व पश्चिम बंगाल में बैठे साइबर अपराधियों के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं। फिर चोरी का मोबाइल कम दाम पर झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल में बेच देते हैं।

यह गिरोह कुशीनगर के अलावा गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज आदि जिलों में भी सक्रिय था। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। टीम में प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा रामसहाय चौहान, स्वाट टीम प्रभारी आलोक यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी शरद भारती, दारोगा विनय प्रताप सिंह, अश्विनी कुमार राय, चंदन प्रजापति, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।

]]>
https://www.amanshantinews.com/crime/five-henchmen-of-jamtara-gang-arrested-115-mobile-phones-recovered/article-3272 https://www.amanshantinews.com/crime/five-henchmen-of-jamtara-gang-arrested-115-mobile-phones-recovered/article-3272 Sun, 08 Dec 2024 16:25:43 +0530 UP Crime News: घर में सो रही दसवीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या, आरोपी चाचा गिरफ्तार कुशीनगर। क्षेत्र के नौरंगिया के नौका टोला में शुक्रवार की आधी रात को कमरे में सो रही किशोरी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। चीख सुनकर बचाने आए पिता पर भी प्रहार कर नकाबपोश बदमाशों ने लहूलुहान कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। 

  

एएसपी, सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया। घटना के समय घर में पिता-पुत्री ही मौजूद थे। 

  

किशोरी के भाई ने सगे चाचा समेत गांव के ही तीन लोगों पर
...]]>

कुशीनगर। क्षेत्र के नौरंगिया के नौका टोला में शुक्रवार की आधी रात को कमरे में सो रही किशोरी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। चीख सुनकर बचाने आए पिता पर भी प्रहार कर नकाबपोश बदमाशों ने लहूलुहान कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। 

 

एएसपी, सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया। घटना के समय घर में पिता-पुत्री ही मौजूद थे। 

 

किशोरी के भाई ने सगे चाचा समेत गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आराेप लगाया है। हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे पारिवारिक व भूमि विवाद को आधार मानकर जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

गांव के जयनारायण सिंह के परिवार के सदस्य तीन दिन पूर्व छठ पर रामकोला के बलुआर स्थित रिश्तेदारी में गए थे। घर पर उनके अलावा उनकी 15 वर्षीय पुत्री प्रिया थी। रात नौ बजे भोजन कर जयनारायण बरामदे साे गए, जबकि घर का कामकाज कर प्रिया अपने कमरे में सोने चली गई। 
रात करीब एक बजे अचानक चीख-पुकार सुनकर जय नारायण की नींद खुल गई। भाग कर वे बेटी के कमरे में गए। बेड पर खून से सना उसका शव व काला कपड़े से चेहरा ढंके तीन बदमाशों को पीछे के रास्ते भागते देखा। 

 

शोर मचाते हुए उनका पीछा करना चाहे। इसी दौरान बदमाश धारदार हथियार से प्रहार कर उन्हें भी लहूलुहान कर दिए और खिड़की के रास्ते फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। 

 

प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह नेे मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एएसपी रितेश कुमार सिंह, सीओ उमेश चंद्र भट्ट पहुंचे। डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम बुलाई गई। टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस की मदद से जयनारायण को सीएचसी नेबुआ फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। 

 

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सुबह किशोर के भाई अमित ने सगे चाचा केश्वर सिंह व गांव के ही मदन सिंह व किशोर कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। 

 

एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के लिए तीन टीमें लगाईं गईं हैं। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है।

 

हालात बयां कर रहे क्रूरता की कहानी

प्रिया का शव देख पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। बेड पर सिर व धड़ अलग अलग पड़ा था। शरीर के दूसरे अंगों पर भी गहरे जख्म के निशान थे। खून से सने बिस्तर व कमरे में पसरा खून क्रूरता की गवाही दे रहे थे। 

 

हत्या के इस तरीके से एक बात साफ हो गई है कि हत्यारों की छात्रा से कोई जातीय दुश्मनी या गहरी रंजिश रही होगी, जिसके चलते उसे इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। रंजिश क्या थी, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।

 

12 वर्ष बाद घर आए थे केश्वर

जय नारायण तीन भाई में दूसरे नंबर के हैं। बड़े भाई रामअशीष की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गई। वहीं छोटे भाई केश्वर रोजगार की तलाश में परदेस गए, लेकिन घर नहीं लौटे। इसी दौरान उनके मृत्यु की खबर भी फैल गई। 12 वर्ष बाद 2017 में वे घर लौटे तो उन्हें देख सभी हैरान रह गए। 

 

रिश्तेदारों ने कानूनी रूप से पति से अलग रह रही परिचित महिला से उनकी शादी करा दी। महिला का एक मंदबुद्धि बच्चा भी है। गांव के लोगों के अनुसार केश्वर व उनके बड़े भाई जयनारायण के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा। इससे जुड़ा मामला न्यायालय में भी लंबित है। केश्वर का आरोप है कि बड़े भाई उनके हक हिस्से की भूमि पर कब्जा किए हुए हैं।

 

मृतका व घटनास्थल से पूर्व परिचित थे बदमाश

हत्यारे मृतका व घटनास्थल से पूर्व परिचित थे। उन्हें इस बात की भी जानकारी थी कि मृतका घर में अकेली है। इसलिए वे आसानी से उस जगह पर पहुंच गए, जहां प्रिया सो रही थी। परिस्थितियां बता रहीं कि वे घर की दरो-दीवार से भी पूर्व परिचित थे। 

 

ऐसे में मृतका के भाई की ओर से सगे चाचा समेत तीन के विरुद्ध दर्ज कराए गए हत्या के मुकदमे पर सवाल उठ रहे हैं। चर्चा है कि यह सब कुछ किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं।
]]>
https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/up-crime-news-uncle-arrested-for-murder-of-tenth-class/article-3271 https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/up-crime-news-uncle-arrested-for-murder-of-tenth-class/article-3271 Sun, 08 Dec 2024 16:22:54 +0530
kushinagar local news : पति सऊदी गया था कमाने, पांच साल बाद लौटा तो मिला धोखा; पत्नी दो बच्चों को लेकर जीजा संग हुई फरार नेबुआ नौरंगिया।  कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में एक पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर जीजा संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि उसका पति सऊदी अरब कमाने गया था। पांच साल बाद वह लौटा तो पता चलता है कि उसकी पत्नी और जीजा एक साथ फरार हो गए हैं। 

  

आरोप है कि न सिर्फ पत्नी अपने प्रेमी जीजा के साथ चली गई, बल्कि घर में रखा करीब पांच लाख रुपये नकद और जेवरात भी साथ लेकर गई। जब पति ने विदेश से लौटने के बाद पत्नी से मोबाइल पर संपर्क किया और साथ रहने की इच्छा जाहिर की,
...]]>

नेबुआ नौरंगिया। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में एक पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर जीजा संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि उसका पति सऊदी अरब कमाने गया था। पांच साल बाद वह लौटा तो पता चलता है कि उसकी पत्नी और जीजा एक साथ फरार हो गए हैं। 

 

आरोप है कि न सिर्फ पत्नी अपने प्रेमी जीजा के साथ चली गई, बल्कि घर में रखा करीब पांच लाख रुपये नकद और जेवरात भी साथ लेकर गई। जब पति ने विदेश से लौटने के बाद पत्नी से मोबाइल पर संपर्क किया और साथ रहने की इच्छा जाहिर की, तो पत्नी ने उसके साथ वापस रहने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।

सऊदी अरब में कमाने गया था पति

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह अप्रैल 2019 में सऊदी अरब काम की तलाश में गया था। इस दौरान पत्नी और जीजा के बीच बातचीत बढ़ी, जो जल्द ही एक प्रेम संबंध में बदल गई। दोनों ने घर में रखे पैसे और जेवरात लेकर मुंबई फरार हो गए। पत्नी के साथ एक बच्ची और बच्चा भी है।

पांच साल बाद पति लौटा तो पत्नी फरार

अक्टूबर 2024 में जब पति विदेश से लौटकर घर आया, तो उसने पत्नी से संपर्क किया, लेकिन पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। इसके बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामला अब जांच के दौर में है।

 

पीड़ित पति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की

पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में तहरीर मिलने के बाद नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की पूरी छानबीन की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब फरार पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है। साथ ही यह भी जांच कर रही है कि चोरी गए पैसे और जेवरात का उपयोग कहां और किसने किया।
]]>
https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/kushinagar-local-news-husband-had-gone-to-saudi-to-earn/article-3270 https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/kushinagar-local-news-husband-had-gone-to-saudi-to-earn/article-3270 Sun, 08 Dec 2024 16:19:32 +0530
This XML file does not appear to have any style information associated with it. The document tree is shown below.
<rss xmlns:content="http://purl.org/rss/1.0/modules/content/" xmlns:atom="http://www.w3.org/2005/Atom" version="2.0">
<channel>
<atom:link href="https://www.amanshantinews.com/kushinagar-school-news-today/tag-3988" rel="self" type="application/rss+xml"/>
<generator>Aman Shanti News RSS Feed Generator</generator>
<title>Kushinagar school News Today - Aman Shanti News</title>
<link>https://www.amanshantinews.com/tag/3988/rss</link>
<description>Kushinagar school News Today RSS Feed</description>
<item>
<title>जामताड़ा गिरोह के पांच गुर्गे गिरफ्तार, 115 मोबाइल बरामद; फोन चोरी कर करते थे ये काम</title>
<description>
<![CDATA[ <div class="articlecontent"><strong>पडरौना। </strong>स्वाट, सर्विलांस व विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अंतरराज्यीय जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह मोबाइल चोरी कर खाते से रुपये उड़ाने का काम करता है। पकड़े गए सदस्यों के पास से चोरी के 115 मोबाइल व दो बाइक बरामद हुई है। इस उपलब्धि पर एसपी ने टीम को 10 हजार के पुरस्कार की घोषणा की है। <p>  </p> </div> <div class="articlecontent">एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विशुनपुरा क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल चोरी की बढ़ी घटनाओं का संज्ञान ले थाना पुलिस के अलावा स्वाट व सर्विलांस टीम को लगाया गया। आज सुबह गोड़रिया के</div>... ]]>
</description>
<content:encoded>
<![CDATA[ <a href="https://www.amanshantinews.com/crime/five-henchmen-of-jamtara-gang-arrested-115-mobile-phones-recovered/article-3272"><img src="https://www.amanshantinews.com/media/400/2024-12/capture59.jpg" alt=""></a><br /><div class="articlecontent"><strong>पडरौना। </strong>स्वाट, सर्विलांस व विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अंतरराज्यीय जामताड़ा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह मोबाइल चोरी कर खाते से रुपये उड़ाने का काम करता है। पकड़े गए सदस्यों के पास से चोरी के 115 मोबाइल व दो बाइक बरामद हुई है। इस उपलब्धि पर एसपी ने टीम को 10 हजार के पुरस्कार की घोषणा की है। <p> </p> </div> <div class="articlecontent">एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि विशुनपुरा क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल चोरी की बढ़ी घटनाओं का संज्ञान ले थाना पुलिस के अलावा स्वाट व सर्विलांस टीम को लगाया गया। आज सुबह गोड़रिया के पास संदिग्ध हाल में दिखे पांच युवकों को पकड़ टीम ने पूछताछ की तो अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। <p> </p> <h2>बैग से मिले 115 मोबाइल </h2> उनकी पहचान विक्की कुमार मंडल व कैलाश मंडल निवासी महराजपुर नया टोला थाना तेलझाड़ी जिला साहबगंज झारखंड, संतोष वर्मा निवासी गौरा थाना कटेया जिला गोपालगंज, स्वास्तम कुमार निवासी तौरसिया सीज थाना अमदाबाद जिला कटिहार बिहार व जहांगीर शेख निवासी करारी चांदपुर हरकला टोला थाना कलिया जिला मालदा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके बैग से 115 मोबाइल बरामद हुआ। इनकी निशानदेही पर कुछ दूरी पर खड़ी की गई चोरी की दो बाइक बरामद हुई। <p> </p> <h2>भीड़भाड़ में मोबाइल चोरी करते थे आरोपित</h2> <p>एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य घनी आबादी व भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी के मोबाइल का लाक तोड़कर यूपीआई जनरेट कर झारखंड व पश्चिम बंगाल में बैठे साइबर अपराधियों के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं। फिर चोरी का मोबाइल कम दाम पर झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल में बेच देते हैं।</p> <p>यह गिरोह कुशीनगर के अलावा गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज आदि जिलों में भी सक्रिय था। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। टीम में प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा रामसहाय चौहान, स्वाट टीम प्रभारी आलोक यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी शरद भारती, दारोगा विनय प्रताप सिंह, अश्विनी कुमार राय, चंदन प्रजापति, मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।</p> </div> ]]>
</content:encoded>
<link>https://www.amanshantinews.com/crime/five-henchmen-of-jamtara-gang-arrested-115-mobile-phones-recovered/article-3272</link>
<guid>https://www.amanshantinews.com/crime/five-henchmen-of-jamtara-gang-arrested-115-mobile-phones-recovered/article-3272</guid>
<pubDate>Sun, 08 Dec 2024 16:25:43 +0530</pubDate>
<enclosure url="https://www.amanshantinews.com/media/2024-12/capture59.jpg" length="50915" type="image/jpeg"/>
</item>
<item>
<title>UP Crime News: घर में सो रही दसवीं की छात्रा की गला रेत कर हत्या, आरोपी चाचा गिरफ्तार</title>
<description>
<![CDATA[ <div class="articlecontent"><strong>कुशीनगर। </strong>क्षेत्र के नौरंगिया के नौका टोला में शुक्रवार की आधी रात को कमरे में सो रही किशोरी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। चीख सुनकर बचाने आए पिता पर भी प्रहार कर नकाबपोश बदमाशों ने लहूलुहान कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।  <p>  </p> </div> <div class="articlecontent">एएसपी, सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया। घटना के समय घर में पिता-पुत्री ही मौजूद थे।  <p>  </p> किशोरी के भाई ने सगे चाचा समेत गांव के ही तीन लोगों पर</div>... ]]>
</description>
<content:encoded>
<![CDATA[ <a href="https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/up-crime-news-uncle-arrested-for-murder-of-tenth-class/article-3271"><img src="https://www.amanshantinews.com/media/400/2024-12/capture58.jpg" alt=""></a><br /><div class="articlecontent"><strong>कुशीनगर। </strong>क्षेत्र के नौरंगिया के नौका टोला में शुक्रवार की आधी रात को कमरे में सो रही किशोरी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। चीख सुनकर बचाने आए पिता पर भी प्रहार कर नकाबपोश बदमाशों ने लहूलुहान कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई।  <p> </p> </div> <div class="articlecontent">एएसपी, सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया। घटना के समय घर में पिता-पुत्री ही मौजूद थे।  <p> </p> किशोरी के भाई ने सगे चाचा समेत गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आराेप लगाया है। हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे पारिवारिक व भूमि विवाद को आधार मानकर जांच कर रही है।</div> <div class="articlecontent"> <h2>यह है पूरा मामला</h2> गांव के जयनारायण सिंह के परिवार के सदस्य तीन दिन पूर्व छठ पर रामकोला के बलुआर स्थित रिश्तेदारी में गए थे। घर पर उनके अलावा उनकी 15 वर्षीय पुत्री प्रिया थी। रात नौ बजे भोजन कर जयनारायण बरामदे साे गए, जबकि घर का कामकाज कर प्रिया अपने कमरे में सोने चली गई। </div> <div class="articlecontent">रात करीब एक बजे अचानक चीख-पुकार सुनकर जय नारायण की नींद खुल गई। भाग कर वे बेटी के कमरे में गए। बेड पर खून से सना उसका शव व काला कपड़े से चेहरा ढंके तीन बदमाशों को पीछे के रास्ते भागते देखा।  <p> </p> शोर मचाते हुए उनका पीछा करना चाहे। इसी दौरान बदमाश धारदार हथियार से प्रहार कर उन्हें भी लहूलुहान कर दिए और खिड़की के रास्ते फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए।  <p> </p> प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह नेे मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों को सूचना दी। एएसपी रितेश कुमार सिंह, सीओ उमेश चंद्र भट्ट पहुंचे। डाग स्क्वाड व फारेंसिक टीम बुलाई गई। टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस की मदद से जयनारायण को सीएचसी नेबुआ फिर जिला अस्पताल ले जाया गया।  <p> </p> जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी। सुबह किशोर के भाई अमित ने सगे चाचा केश्वर सिंह व गांव के ही मदन सिंह व किशोर कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।  <p> </p> एएसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के लिए तीन टीमें लगाईं गईं हैं। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात है। <p> </p> <h2>हालात बयां कर रहे क्रूरता की कहानी</h2> प्रिया का शव देख पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। बेड पर सिर व धड़ अलग अलग पड़ा था। शरीर के दूसरे अंगों पर भी गहरे जख्म के निशान थे। खून से सने बिस्तर व कमरे में पसरा खून क्रूरता की गवाही दे रहे थे।  <p> </p> हत्या के इस तरीके से एक बात साफ हो गई है कि हत्यारों की छात्रा से कोई जातीय दुश्मनी या गहरी रंजिश रही होगी, जिसके चलते उसे इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। रंजिश क्या थी, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा। <p> </p> <h2>12 वर्ष बाद घर आए थे केश्वर</h2> जय नारायण तीन भाई में दूसरे नंबर के हैं। बड़े भाई रामअशीष की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गई। वहीं छोटे भाई केश्वर रोजगार की तलाश में परदेस गए, लेकिन घर नहीं लौटे। इसी दौरान उनके मृत्यु की खबर भी फैल गई। 12 वर्ष बाद 2017 में वे घर लौटे तो उन्हें देख सभी हैरान रह गए।  <p> </p> रिश्तेदारों ने कानूनी रूप से पति से अलग रह रही परिचित महिला से उनकी शादी करा दी। महिला का एक मंदबुद्धि बच्चा भी है। गांव के लोगों के अनुसार केश्वर व उनके बड़े भाई जयनारायण के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा। इससे जुड़ा मामला न्यायालय में भी लंबित है। केश्वर का आरोप है कि बड़े भाई उनके हक हिस्से की भूमि पर कब्जा किए हुए हैं। <p> </p> <h2>मृतका व घटनास्थल से पूर्व परिचित थे बदमाश</h2> हत्यारे मृतका व घटनास्थल से पूर्व परिचित थे। उन्हें इस बात की भी जानकारी थी कि मृतका घर में अकेली है। इसलिए वे आसानी से उस जगह पर पहुंच गए, जहां प्रिया सो रही थी। परिस्थितियां बता रहीं कि वे घर की दरो-दीवार से भी पूर्व परिचित थे।  <p> </p> ऐसे में मृतका के भाई की ओर से सगे चाचा समेत तीन के विरुद्ध दर्ज कराए गए हत्या के मुकदमे पर सवाल उठ रहे हैं। चर्चा है कि यह सब कुछ किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं।</div> ]]>
</content:encoded>
<link>https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/up-crime-news-uncle-arrested-for-murder-of-tenth-class/article-3271</link>
<guid>https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/up-crime-news-uncle-arrested-for-murder-of-tenth-class/article-3271</guid>
<pubDate>Sun, 08 Dec 2024 16:22:54 +0530</pubDate>
<enclosure url="https://www.amanshantinews.com/media/2024-12/capture58.jpg" length="51809" type="image/jpeg"/>
</item>
<item>
<title>kushinagar local news : पति सऊदी गया था कमाने, पांच साल बाद लौटा तो मिला धोखा; पत्नी दो बच्चों को लेकर जीजा संग हुई फरार</title>
<description>
<![CDATA[ <div class="articlecontent"><strong>नेबुआ नौरंगिया।</strong>  कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में एक पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर जीजा संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि उसका पति सऊदी अरब कमाने गया था। पांच साल बाद वह लौटा तो पता चलता है कि उसकी पत्नी और जीजा एक साथ फरार हो गए हैं।  <p>  </p> </div> <div class="articlecontent">आरोप है कि न सिर्फ पत्नी अपने प्रेमी जीजा के साथ चली गई, बल्कि घर में रखा करीब पांच लाख रुपये नकद और जेवरात भी साथ लेकर गई। जब पति ने विदेश से लौटने के बाद पत्नी से मोबाइल पर संपर्क किया और साथ रहने की इच्छा जाहिर की,</div>... ]]>
</description>
<content:encoded>
<![CDATA[ <a href="https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/kushinagar-local-news-husband-had-gone-to-saudi-to-earn/article-3270"><img src="https://www.amanshantinews.com/media/400/2024-12/capture57.jpg" alt=""></a><br /><div class="articlecontent"><strong>नेबुआ नौरंगिया।</strong> कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में एक पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर जीजा संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि उसका पति सऊदी अरब कमाने गया था। पांच साल बाद वह लौटा तो पता चलता है कि उसकी पत्नी और जीजा एक साथ फरार हो गए हैं।  <p> </p> </div> <div class="articlecontent">आरोप है कि न सिर्फ पत्नी अपने प्रेमी जीजा के साथ चली गई, बल्कि घर में रखा करीब पांच लाख रुपये नकद और जेवरात भी साथ लेकर गई। जब पति ने विदेश से लौटने के बाद पत्नी से मोबाइल पर संपर्क किया और साथ रहने की इच्छा जाहिर की, तो पत्नी ने उसके साथ वापस रहने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।</div> <div class="articlecontent"> <h2>सऊदी अरब में कमाने गया था पति</h2> <p>पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह अप्रैल 2019 में सऊदी अरब काम की तलाश में गया था। इस दौरान पत्नी और जीजा के बीच बातचीत बढ़ी, जो जल्द ही एक प्रेम संबंध में बदल गई। दोनों ने घर में रखे पैसे और जेवरात लेकर मुंबई फरार हो गए। पत्नी के साथ एक बच्ची और बच्चा भी है।</p> <h2>पांच साल बाद पति लौटा तो पत्नी फरार</h2> अक्टूबर 2024 में जब पति विदेश से लौटकर घर आया, तो उसने पत्नी से संपर्क किया, लेकिन पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। इसके बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामला अब जांच के दौर में है। <p> </p> <h2>पीड़ित पति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की</h2> पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में तहरीर मिलने के बाद नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की पूरी छानबीन की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब फरार पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है। साथ ही यह भी जांच कर रही है कि चोरी गए पैसे और जेवरात का उपयोग कहां और किसने किया।</div> ]]>
</content:encoded>
<link>https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/kushinagar-local-news-husband-had-gone-to-saudi-to-earn/article-3270</link>
<guid>https://www.amanshantinews.com/uttar-pradesh/kushinagar/kushinagar-local-news-husband-had-gone-to-saudi-to-earn/article-3270</guid>
<pubDate>Sun, 08 Dec 2024 16:19:32 +0530</pubDate>
<enclosure url="https://www.amanshantinews.com/media/2024-12/capture57.jpg" length="27590" type="image/jpeg"/>
</item>
</channel>
</rss>