न्यूयॉर्क की पिच करेगी बड़ा खेल! जानें गेंदबाज होंगे हिट या बल्लेबाजों की होगी मौज?
नई दिल्ली। बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। इस वर्ल्ड कप में उसे पहले ही मैच में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब इस टीम का दूसरा मैच एक और मजबूत टीम से है। बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका से टकराएगी। दोनों टीमों के बीच सोमवार को मैच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के लिए भी ये मैच आसान नहीं रहने वाला है। बांग्लादेश वो टीम जो किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है।\
दोनों टीमों के बीच मैच नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच वैसे भी चर्चा का केंद्र रही है। ये पिच अपने असिमित उछाल के लिए जानी जाती है। पिछले मैचों में ये देखने को मिला है। हालांकि समय के साथ ये पिच बेहतर होती जा रही है। लेकिन फिर भी इस पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी। बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। इस पिच पर बल्लेबाजों को संभल कर खेलने की जरूरत है। स्पिनरों को भी यहां फायदा मिल सकता है।
पिच के लिहाज से देखा जाए तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है। टीम के पास कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, मार्को यानसेन और ओटेनिल बार्टमैन जैसे गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदों से तूफान खड़ा कर सकते हैं। इन सभी को खेलना बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा।