गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले ही दिए बड़े बदलाव के संकेत
By Satish Kumar
On
गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इस बीच रहम यो-यो टेस्ट पर सवाल उठते हैं। गंभीर ने कहा कि टीम में जगह बनाने के लिए केवल फिटनेस ही एक पैमाना नहीं होना चाहिए। दिल्ली: दिल्ली के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यो-यो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अगर किसी खिलाड़ी की टीम में सिलेक्शन नहीं होता है तो मुझे नहीं लगता कि यह तरीका सही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने यो-यो टेस्ट पर सवाल उठाए हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज़ों ने कहा कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए केवल फिटनेस ही एक पैमाना नहीं होना चाहिए।
गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच भी हो सकते हैं। तो ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि अगर गंभीर मुख्य कोच बनता है तो क्या यो-यो टेस्ट बोर्ड का नियम बदल जाएगा।
Tags khel