फिरोजाबाद महोत्सव का धुमधाम से हुआ समापन आईएएस रीतू माहेश्वरी ने किया उत्साह वर्धन
By Satish Kumar
On
फिरोजाबाद । जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर पीड़ी जैन इण्टर कॉलेज में 27 जनवरी से चल रहे दस दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव 2024 का बुधवार को समापन हुआ। जिसमें, मंडलायुक्त आगरा मण्डल आगरा रितु माहेश्वरी ने स्थानीय प्रशासन एवं आयोजकों का धन्यवाद व उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, फिरोजाबाद महोत्सव के माध्यम से यहाँ की संस्कृति - विरासत के उत्थान के साथ - साथ अपने जनपद को विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए।
Tags firozabad news today