मुख्तार की कब्र पर पढ़ा फातिहा, भारी संख्या में पुलिस फोर्स रही तैनात
By Satish Kumar
On
मुख्तार अंसारी की याद में आयोजित कुरानखानी व प्रार्थना कार्यक्रम में भाग लिया। यूसुफपुर फाटक आवास में कैदी वाहन से उतरने के पश्चात अब्बास अपने छोटे भाई उमर अंसारी, बड़े पिता सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी आदि से मिलकर सीधे घर के अंदर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों से मिला व आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया।
Tags latest up news