पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan की बेगम बुशरा बीबी का राजस्थान से है संबंध! खुद को मानती है इस राजा का वंशज

On

पाकिस्तान। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों की मानें तो इमरान खान के समर्थकों द्वारा सडक़ों पर किए गए प्रदर्शन को बुशरा बीबी हवा दे रही हैं।

 

आज हम आपको बेगम बुशरा बीबी के बारे में ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व सीएम की पत्नी बुशरा बीबी खुद का भारत के राजस्थान से कनेक्शन मानती है।

Read More Sports News: क्रिकेट बाल जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

बताया जा रहा है यहां के एक महान हिंदू राजा से उनका कनेक्शन है। खबरों के अनुसार, दावा किया गया है कि बुशरा बीबी खुद को राजा जैसल का वंशज मानती हैं। उनका वट्टू समुदाय से संबंध है। सतलुज घाटी की प्रमुख राजपूत जनजातियों में से ये एक है। इस समुदाय के बहुत से लोगों का मानना है कि वे जैसलमेर के संस्थापक राजा जैसल के वंशज हैं। एक थ्योरी ये सामने आई है कि वट्टू समुदाय के सैकड़ों लोगों को बाबा फरीदुद्दीन ने इस्लाम में बलवा दिया था।

Read More ambedkar nagar local news : तीन बार विधायक बन भोगा मंत्री पद, कटेहरी ने धर्मराज को तीन बार दिया झटका… फिर पहनाया जीत का ताज

Follow Aman Shanti News @ Google News