'सीएम को गिरफ्तार करने का प्लान'...पूर्व मुख्यमंत्री के दावे से खलबली
नई दिल्ली ! दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नया आरोप लगाया है. केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि दिल्ली की सीएम आतिशी जी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया जा रहा है. इसके लिए ट्रांसपोर्ट विभाग में केस तैयार किया जा रहा है. AAP चीफ केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा,'ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स को दिल्ली की सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है.
इसके बावजूद वो लोग AAP सरकार के काम को नहीं रोक पाए.' केजरीवाल के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी गिरफ्तारी की आशंका जताई. उन्होंने कहा,'हमें बताया गया है कि परिवहन विभाग से संबंधित मेरे खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया जा रहा है. मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं. मुझे कानून पर भरोसा है. मुझे विश्वास है कि अगर मुझे गिरफ्तार किया गया तो मुझे जमानत मिल जाएगी. बीजेपी दिल्लीवासियों के कामों को रोकना चाहती है, लेकिन दिल्ली के लोग आपके एजेंडे से वाकिफ हैं.' आतिशी ने कहा,'AAP शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बस यात्रा के लिए काम करती है. वहीं, बीजेपी का काम AAP सरकार के कामों को रोकना है.
दिल्ली के दो विभागों के विज्ञापन नोटिस को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा,'विभागों के प्रकाशित नोटिस झूठे हैं. प्रशासनिक कार्य सरकार करेगी. उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी. महिला सम्मान योजना दिल्ली कैबिनेट का निर्णय है. योजना को अधिसूचित कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने महिला मतदाताओं के लिए 1000 रुपये की योजना पारित की है. अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपये दिए जाएंगे. संजीवनी योजना भी लाई जाएगी.'