राहुल गांधी भारतीय या ब्रिटिश? मामले पर हाई कोर्ट ने पूछा केंद्र का रुख; सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विभू बाखरू व न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि मामले पर कोई भी आदेश पारित करने से पहले अदालत केंद्र सरकार का रुख जानना चाहती है।
13 जनवरी तक सुनवाई स्थगित
प्रॉक्सी अधिवक्ता ने अनुरोध किया कि नए अधिवक्ता के तय होने तक के लिए कुछ समय दिया जाए। अदालत ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 13 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।
अधिवक्ता सत्या सभरवाल के माध्यम से दायर में स्वामी ने कहा कि वर्ष 2019 में गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर उन्होंने आरोप लगाया था कि बैकऑप्स लिमिटेड नामक कंपनी वर्ष 2003 में यूनाइटेड किंगडम में पंजीकृत हुई थी और राहुल गांधी इसके निदेशकों और सचिवों में से एक थे।
2005-06 की रिपोर्ट में राहुल ने खुद को बताया ब्रिटिश नागरिक
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि 10 अक्टूबर 2005 और 31 अक्टूबर 2006 को दाखिल कंपनी के वार्षिक रिटर्न में गांधी ने अपनी राष्ट्रीयता ब्रिटिश घोषित की थी।
आगे कहा गया कि 17 फरवरी 2009 को कंपनी के विघटन आवेदन में राहुल गांधी की राष्ट्रीयता फिर से ब्रिटिश बताई गई थी। स्वामी ने कहा कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद-नौ और भारतीय नागरिकता अधिनियम का उल्लंघन है।