Delhi News: कर्ज से परेशान शख्स ने कार में आग लगाई, हुई दर्दनाक मौत

On

Delhi News। नेहरू प्लेस इलाके में कार्य से परेशान नेक्सस ने अपनी गाड़ी में खुद ही आग लगाकर कर में बंद कर शीशे धोने से दम घुटने से उसकी मौत हो गई ! मौके पर पहुंची पुलिस कालकाजी थाना पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सबको निकाल दिया है !

पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने मीडिया को बताया कि उसे 34 वर्षीय ध्रुव महाजन अपने परिवार के साथ दयानंद कॉलोनी लाजपत नगर इलाके में रहता था प्रथम जांच में सामने आया है कि मृतक के चेहरे और हाथ पर चोट के निशान मिले हैं कर के अंदर पेट्रोल की गांडी आ रही थी!

Read More Delhi: दिल्ली-एनसीआर में क्रिसमस के मौके पर मौसम सुहावना हुआ

Follow Aman Shanti News @ Google News