रोजगार मेले में 46 अभ्यर्थी चयनित
By Sunil Yadav
On
रायबरेली! एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कंचन पॉलिटेक्निक मनेहरू, रायबरेली में किया गया। जिसमें विभिन्न पदों हेतु क्वेसकॉर्प लिमिटेड कम्पनी द्वारा मेले में कुल 162 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 46 को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया, शेष अभ्यर्थी चयन हेतु प्रक्रियाधीन है ।
सुश्री तनुजा यादव सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कंचन पॉलिटेक्निक मनेहरू, रायबरेली के डायरेक्टर आकाश शुक्ला, प्रधानाचार्य सत्येन्द्र वर्मा, धीरज शुक्ला, जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के धीरेन्द्र सिंह, भारत सरकार यंग प्रोफेशनल रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।