Ration Card check ,आपूर्ति' उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग,nfsa.gov.in,

On

UP Ration Card में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार कम कीमतों पर राशन उपलब्ध कराती है राशन कार्ड धारकों को Nfsa के माध्यम से कम कीमतों पर अनाज मोहिया कर रही है। Nfsa की सूची में आप सभी राज्यों का डिटेल देख सकते हैं केंद्र सरकार की सूची में आप सभी राज्यों का डिटेल्स देख सकते हैं सरकार व्यक्त की आय के आधार पर अंत्योदय कार्ड गरीबी रेखा से नीचे के कार्ड और गरीबी रेखा से ऊपर के कार्ड विभिन्न आए के अनुसार लोगों को लक्षित करने वाले राशन कार्ड प्राप्त किए जाते हैं।

UP Ration Card List  में नाम अपना ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको https://nfsa.gov.in/ राशन कार्ड चेक ऑनलाइन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में जानेंगे जिस परिवार के पास राशन कार्ड है वह ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा Ration Card check कर सकते हैं इसलिए आप इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश के https://fcs.up.gov.in/  के राशन कार्ड चेक करने के बारे  में जानकारी दे जा रहे है ! 

Read More ई-उपार्जन भुगतान की स्थिति 24-25 pdf: MP e uparjan 2024

यूपी राशन कार्ड चेक fcs.up.gov.in

यूपी राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन कैसे चेक करें

Read More UPPCL OTS Registration 2024-25 One Time Settlement Eligibility, Last Date

  • राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले nfsa.gov.in को ओपन करें।

Capturedf

Read More Axis Bank Credit Card New Rules : आज से बदल गया एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड का 8 नियम, सभी को जानना है जरूरी।

  • nfsa.gov.in के वेबसाइट पर अलग-अलग कई विकल्प दिखाई देंगे जहां पर आप राशन कार्ड विकल्प को चुने!
  • राशन कार्ड विकल्प के बाद राशन कार्ड डिटेल ऑन स्टेट पोर्टल विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • आपको सभी राज्यों का नाम अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा।

Capturef

  • राज्य नाम सेलेक्ट होने के बाद अपने जिले का नाम फिर एरिया या ब्लॉक का नाम चयनित करें!

Capture

  • Nfsa पर राशन कार्ड का नाम खोलकर उसे सेलेक्ट करें और दुकानदार के सभी राशन कार्ड होल्डर का नाम खुल जाएगा जहां पर आप अपना राशन कार्ड नाम देख सकते हैं।

fcs

  • यहां राशन कार्ड धारक का नाम पति पति का नाम व एवं पता दिखाई देगा इस तरह आप nfsa.gov.in राशन कार्ड चेक कर सकते हैं !

UP Ration Card Required Documents

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. परिवार रजिस्टर की नकल
  5. परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  6. पासपोर्ट साइज
  7. फोटो
  8. मोबाइल नंबर

राशन कार्ड पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

Q. nfsa योजना क्या है?

A . nfsa के माध्यम से सरकार पात्र व्यक्तियों को उचित मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराती है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम nfsa सामग्री तथा देश की कुल आबादी के 67% हिस्से को कवर करता है राशन कार्ड जारी करने के उद्देश्य से घर की सबसे बड़ी महिला जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है घर की मुखिया होती  

Q . nfsa लाभार्थियों की पहचान कैसे की जाती है?
A . आयोग नकली डुप्लीकेट राशन कार्ड को बाहर करना और मृत्यु प्रवासन आज के कारण भी बाहर करना और जन्म के साथ-साथ वास्तविक छूते हुए परिवार को भी शामिल करना शामिल है

Q . बीपीएल कार्ड कलर क्या है? 
A . गरीब रेखा से नीचे बीपीएल जीवन यापन करने वाले परिवारों को पीला कार्ड जारी किया जाता है गरीब रेखा एपीएल से ऊपर रहने वाले लोगों को सफेद कार्ड जारी किया जाता है !

Q . राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
A . भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड चार प्रकार के दिए जाते हैं जिनमें नीला गुलाबी सफेद और व्हाइट शामिल है इन्हें अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है!

Q .  nfsa.gov.in राशन कार्ड लिस्ट मैं नाम कैसे चेक करें?
A . एनएफएसए राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए nfsa.gov.in वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड को छूने जहां पर अपना राज्य जिला ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम चयन करके अपने गांव का नाम सेलेक्ट करके नई खाद्य सुरक्षा लिस्ट चेक कर सकते हैं! 

Q .खाद्य सुरक्षा में नाम होने से क्या लाभ मिलेंगे?
A . खाद्य सुरक्षा में चावल गेहूं मोटे अनाज  का रेट निर्धारण केंद्र सरकार राज्य सरकार पर निर्भर करता है जो आपके राज्य के अलग-अलग भी हो सकते हैं

Q .खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे जोड़े?
A . एक निर्धारित फार्म है जिसे भरकर अपने ब्लॉक में देना होगा पात्र हितग्राहियों का नाम व खाद्य सुरक्षा लिस्ट में शामिल किया जाता है पात्रता संबंधित दस्तावेज भी लगाना अनिवार्य होता है

Q .खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
A .आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो आय प्रमाण पत्र नकल होना अनिवार्य है!

Q .खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम नहीं मिले तो क्या करना होगा?
A .अगर आपका नाम एनएफएसए की लिस्ट में नहीं है तो आपको राशन कार्ड के लिए नया आवेदन करना होगा खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को फॉर्म भरकर एसडीएम के यहां आपूर्ति अधिकारी को देना होगा शहरी ग्रामीण दोनों लोगों को यही आवेदन करना होता है।

Follow Aman Shanti News @ Google News