तेलंगाना : सड़क हादसों में दस की मौत, दो घायल

On

हैदराबाद। तेलंगाना के वारंगल पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात वारंगल जिले के वर्धन्नापेट के पास वारंगल-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकर स्ट्रीम पुल पर सत्रह वर्ष की आयु के चार युवाओं की उस समय मौत हो गई

जब उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक निजी ट्रैवल बस से टकरा गई। वर्धनपेट और येलांदा के रहने वाले छात्र गणेश, एम सिद्दू, वरुण तेज, पोन्नाला अनिल कुमार येल्लांदा से वर्धनपेट जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये।लाज के लिए कोडाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण काफी देर तक यातायात ठप रहा। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी

Read More PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकती है 19वीं किस्त, जानिए किन किसानों को मिलेगा लाभ और किन्हें नहीं?

Follow Aman Shanti News @ Google News