Raebareli News : 25 मार्च को देश भर में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया
Holi : 25 मार्च को देश भर में होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चारों ओर हवा में खुशियों का गुलाल उड़ता नजर आया. लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने जहां एक-दूसरे पर रंग-बिरंगे पानी से भरे गुब्बारे फेंके, वहीं बड़ों ने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई। इस बार होली पर देशभर में 50 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान है, वहीं चाइनीज प्रोडक्ट की बहिष्कार से चीन की मुश्किल बढ़ गई है. चाइनीज प्रोडक्ट के बायकॉट के चलते चीन के निर्यात को 10 हजार करोड़ का झटका लगा है.
होली पर 50 हजार करोड़ का कारोबार
चीन को दिया मेड इन इंडिया ने झटका
चीन को मेड इन इंडिया से बड़ा झटका मिला है. पहले दिवाली और अब होली पर चीन से होने वाले आयात में गिरावट आई है. होली से जुड़े सामानों का चीन से लगभग 10 हजार करोड़ का आयात होता था, लेकिन इस बार चीन से न के बराबर आयात किया गया. लोगों ने चीनी सामान के बजाए देश में बने हर्बल रंग- गुलाल, पिचकारी, गुब्बारे, चंदन , पूजा सामग्री का इस्तेमाल किया. लोगों ने देसी सामान बढ़चढ़ कर खरीदा. चीन को इस बहिष्कार के चलते बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है.