करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ घायल, 112 की टीम ने पहुँचाया अस्पताल।

On

बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया पंचायत के बहुअरवा बुधईया बाजार के समीप बिजली की करंट लगने से एक ब्यक्ति घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में निजी विजली मिस्त्री का काम करता था अचानक आज हुई बारिश के कारण पोल में चढ़ने के दौरान करंट लग गया। जिसे अचेत होकर गिर गया। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना 112 को दी।

मौके पर पहुँची 112 की गाड़ी ने तुरंत अस्पताल पहुँचाया है। घटना की पुष्टि बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने किया है। उन्होंने बताया कि करंट लगने से घायल व्यक्ति पंचायत के बुधइया बाजार निवासी राजिंद्र कुशवाहा का 30 वर्षीय पुत्र टुनटुन उर्फ नीरज कुशवाहा है। खबर लिखे जाने तक युवक का उपचार जारी है हालत गंभीर बनी हुई है।

Read More PAN Card 2.0: New Digital PAN Card Application Process & Charges

Follow Aman Shanti News @ Google News