करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ घायल, 112 की टीम ने पहुँचाया अस्पताल।
By Mandola News
On
बगहा/चौतरवा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बसवरिया पंचायत के बहुअरवा बुधईया बाजार के समीप बिजली की करंट लगने से एक ब्यक्ति घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में निजी विजली मिस्त्री का काम करता था अचानक आज हुई बारिश के कारण पोल में चढ़ने के दौरान करंट लग गया। जिसे अचेत होकर गिर गया। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना 112 को दी।
Tags UP Police