पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र - राष्ट्रीय पोर्टल

On

रायबरेली ! वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ भावना श्रीवास्तव ने बताया है कि कोषागार द्वारा बैंकों के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशन भोगियों को सूचित किया जाता है कि किसी भी कार्य दिवस में कोषागार रायबरेली में बैंक पासबुक, पैन कार्ड, परिचय पत्र तथा आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें। जीवन प्रमाण पत्र के फार्म कोषागार में निःशुल्क उपलब्ध हैं।
 
कोषागार में पेंशन लेखाकार द्वारा पेंशनर के अभिलेखों से मिलान कर जीवन प्रमाण पत्र हस्ताक्षरित किया जाएगा। तत्पश्चात् पेंशनर द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी/सहायक कोषाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन अधिकारी द्वारा पेंशनर को रसीद प्राप्त करायी जाएगी। सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धकों को भी जीवन प्रमाण पत्र जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है। अतः पेंशनर जिस बैंक की शाखा से पेंशन आहरित करता है वहां भी अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकता है, किन्तु बैंकों की शाखा से जारी जीवन प्रमाण पत्र बैंक के कवरिंग लेटर के साथ सम्बन्धित बैंक मुख्य शाखा प्रबन्धक से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर कोषागार प्रेषित किया जाना होगा।
Follow Aman Shanti News @ Google News