Katchatheevu: कच्चातिवु को लेकर भाजपा ने खड़ा किया विवाद, चिदंबरम ने बताया श्रीलंकाई तमिलों को हो सकता है नुकसान
By Mandola News
On
शिवगंगा । श्रीलंका को सौंप दिया है पूर्व केंद्रीय मंत्री चमाराम ने एक साक्षात में कहा कि प्रधानमंत्री ने 9 साल तक चुप थे अचानक चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से एक आरटीआई दाखिल करने को कहा यह एक मां ग्रंथ विवाद है प्रधानमंत्री श्रीलंकाई तमिलों के साथ अन्याय कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीलंका तमिलनाडु के साथ अन्य कर रहे हैं और समझौते के बाद लगभग 6 लाख तमिलों को भारत वापस भेजा जाएगा।
Tags National News