UP Ration Card List 2025, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची यूपी

On

Ration Card List – उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग के तरफ से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सभी लोगो के लिए हर महीने बिलकुल कम कीमत में “राशन” उपलब्ध कराती है।आगामी राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम है की नहीं, ये भी आप ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है।परिवार के जो सदस्य जल्द ही राशन कार्ड के लिए आवेदन किए है।वो भी आगामी लिस्ट अपना नाम चेक कर सकता है। 

आधिकारिक वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जारी की गयी नई लिस्ट में अपना चेक आसानी से देख सकते है।लेकिन अगर आपको भी राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट से उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट को निकलना नहीं आता तो घबड़ाने की कोइ जरुरत नहीं है।हमने यहाँ पर इसको देखने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।

Read More Axis Bank Credit Card New Rules : आज से बदल गया एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड का 8 नियम, सभी को जानना है जरूरी।

यूपी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची की सारि मह्रत्वपूर्ण बातो को हमने यहाँ पर विस्तार से बताया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जान सकते है।   

Read More scholarship.up.gov.in Registration 2024-25 फॉर्म भरे UP Scholarship Apply Online

प्राधिकरण यूपी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभार्थी राज्य के गरीब नागरिक
राशन कार्ड के प्रकार एपीएल/बीपीएल/एएवाई
लाभ मुफ्त या रियायती राशन
सूची देखें कार्ड नंबर का उपयोग करके
राशन कार्ड सूची मोड ऑनलाइन
जिले 75
वेबसाइट fcs.up.gov.in

  

Read More Passport Kaise Banta Hai 2025 – पासपोर्ट अप्लाई कैसे करें “Online”

राशन कार्ड सूची यूपी को कैसे देखे 

यूपी राशन कार्ड सूची को देखने की प्रक्रिया के स्टेप्स को यहाँ पर बताया है जिसे फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे ही राशन कार्ड सूची को देख सकते है।  

  • सबसे पहले यूपी खाद्य एवं रसद के ऑफिसियल वेबसाइट (fcs.up.gov.in) पर जाना होगा।  
Ration Card List
  • फिर आपको होम पेज पर “महत्वपूर्ण लिंक” के भाग में “राशन कार्ड की पात्रता सूची” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  
Ration Card List
  • खुले हुवे नए पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा, फिर आपको नए पेज पर अपना ब्लॉक का चयन करना होगा, उसके बाद अपने गांव का चयन करना होगा।  
Ration Card List
  • आपके सामने राशन के कोटेदार और आपका राशन कार्ड संख्या दिखाई देगा जहा पर आपको क्लिक करना होगा।  
Ration Card List
  • उसके बाद आपको उत्तर प्रदेश की NFSA “उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम” की पात्रता सूचि तथा गृहस्ती की समस्त सूचि सामने खुलकर आजाएगी।  

Ration Card Download 

FAQ 

राशन कार्ड सूची घर बैठे देख सकते है? 

राशन कार्ड सूची घर बैठे इसके ऑफिसियल वेबसाइट (fcs.up.gov.in) देख सकते है।

राशन कार्ड बनने के कितने दिन बाद राशन मिलता है?

राशन कार्ड बनने राशन मिलने की प्रक्रिया में 1 से 2 हफ्ते का समय लग सकता है।

नया राशन कार्ड बनाने में कितना पैसा लगता है? 

नया राशन कार्ड बनाने में लगभग 5 से 45 रूपए तक खर्च लग सकता है।

यूपी में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? 

यूपी में राशन कार्ड तीन प्रकार (एपीएल/बीपीएल/एएवाई) होते है।

Follow Aman Shanti News @ Google News