Apply Online Water Solar Pump - किसान सोलर पंप के लिए...

On

Solar Pump Subsidy : यूपी में किसानों के लिए अनुदान पर सोलर पंप पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन आवेदन की प्रक्रिया उनके जिले के लिए आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति तक चलती रहेगी.इसके बाद 17 जनवरी को बरेली, कानपुर, मिर्जापुर एवं बस्ती मंडल के किसान, 18 जनवरी को मेरठ, लखनऊ और अयोध्या मंडल के किसान, 19 जनवरी काे सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा एवं अलीगढ़ मंडल के किसान और 20 जनवरी को झांसी, गोरखपुर, आजमगढ़ एवं देवीपाटन मंडल के किसान दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

लगभग सवा तीन लाख रुपये बाजार कीमत वाला 5 एचपी एसी पंप सवा लाख रुपये में, 4.44 लाख रुपए बाजार कीमत वाला 7.5 एचपी एसी पंप 1.72 लाख रुपए में और साढ़े पांच लाख रुपये बाजार कीमत वाला 10 एचपी एसी पंप 2.86 लाख रुपए में अनुदान पर मिलेगा.ऐसे करें आवेदन
सरकार ने प्रदेश के किसानों को निर्धारित समय पर कृष‍ि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर आवेदन करना होगा.

Read More उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करे? | Jhatpat Bijli Connection Yojna Apply Form

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags

ताजा समाचार