Elvish Yadav के स्नेक वेनम केस पर इस बिग बॉस कंटेस्टेंट ने किया रिएक्ट, 5 दिन में मिली राहत तो कह दी ये बात

On


नई दिल्ली। टीवीएस यादव सांपों के जहर तस्करी मामले को लेकर खबरों में बने हुए हैं लंबी कार्रवाई के बाद हाल ही में नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। टीवीएस यादव की रिहाई पर किया गया रिएक्ट बिग बॉस ओट सीजन 2 के विनर एवल्लेश यादव और उनके परिवार को सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में अभिषेक कुमार का नाम भी शामिल है!

एक्टर पहले भी नाग वह मामले में लेकर इलियास यादव का साथ दे चुके हैं अब उनकी रिहाई पर भी एक्ट किया गया है पहले भी हो चुके सपोर्ट अखिलेश यादव के जेल जाने के बाद उनके माता-पिता ने मीडिया चरणों पर इंटरव्यू दिया था जहां दोनों रोते हुए नजर आए।

Follow Aman Shanti News @ Google News

Related Posts

ताजा समाचार