स्कूल के टॉपर ने एक बार फिर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन।
कर्नलगंज ! श्री चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज के टॉपर संदीप कुमार गोस्वामी ने सत्र 2022/23 में जिले में इण्टर मीडिएट की परीक्षा में जिले के टॉप मैरिट में अपना स्थान प्राप्त कर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया था,आपको बताते चलें कि संदीप कुमार गोस्वामी हलधरमऊ ब्लॉक के कुंवरपुर अमरहा गांव का निवासी है।
संदीप कुमार गोस्वामी एक गांव में किसान परिवार में जन्मे और आर्थिक अभाव में होते हुए भी एक होनहार छात्र के रूप में अपने परिवार और गुरजानो का नाम रोशन किया है,और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है।संदीप कुमार गोस्वामी के पिता राजेश कुमार गोस्वामी खेती बाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते हुए बड़ी मेहनत और लगन से संदीप के पढ़ाई का भी ध्यान रखते हुए आज संदीप को इस मुकाम तक पहुंचाया है,
संदीप कुमार गोस्वामी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता गीतादेवी पिता राजेश कुमार बहन प्रिया, व भाई आलोक समेत अपने स्कूल के प्रबंधक वी के श्रीवास्तव,अध्यापक प्रदीप कुमार ,रवि सिंह,भास्कर,प्रवेश मिश्रा उत्तम सहित अन्य गुरजनों को दिया है,