स्कूल के टॉपर ने एक बार फिर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन।

On

कर्नलगंज ! श्री चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज के टॉपर संदीप कुमार गोस्वामी ने सत्र 2022/23 में जिले में इण्टर मीडिएट की परीक्षा में जिले के टॉप मैरिट में अपना स्थान प्राप्त कर स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया था,आपको बताते चलें कि संदीप कुमार गोस्वामी हलधरमऊ ब्लॉक के कुंवरपुर अमरहा गांव का निवासी है।

संदीप गोस्वामी की शुरवाती पढ़ाई कर्नलगंज के श्री चित्रगुप्त इंटर कालेज मे हुई थी और लगातार संदीप ने इण्टर मीडिएट तक अपनी पढ़ाई वहीं से पूरी की,संदीप शुरू से पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ता था तथा पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन का भी ध्यान रखते हुए अपनी कड़ी मेहनत के साथ सत्र 2022/23 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए जिले के मैरिट में अपना स्थान बनाकर स्कूल का नाम रोशन किया था,जिसका श्रेय संदीप ने अपने माता पिता और गुरजानों को दिया था,उस समय मीडिया कर्मियों द्वारा संदीप से आगे क्या करने की बात पूछी गई तो संदीप ने बताया कि मुझे डाक्टर बन कर देश की सेवा करनी है फिर संदीप अपने घर पर रहकर ही नीट की तैयारी करनी शुरू करदी ऑनलाइन को अपना माध्यम बनाकर कड़ी मेहनत करते हुए संदीप ने इस बार अपनी कड़ी मेहनत से नीट की परीक्षा में 720 में से 670 अंक पाकर श्री चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज का नाम रोशन कर दिया,

Read More Raebareli News : राहुल गांधी के विरोध में शहर भर में लगे पोस्टर, कांग्रेस‍ियों ने बीजेपी को घेरा

संदीप कुमार गोस्वामी एक गांव में किसान परिवार में जन्मे और आर्थिक अभाव में होते हुए भी एक होनहार छात्र के रूप में अपने परिवार और गुरजानो का नाम रोशन किया है,और अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है।संदीप कुमार गोस्वामी के पिता राजेश कुमार गोस्वामी खेती बाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते हुए बड़ी मेहनत और लगन से संदीप के पढ़ाई का भी ध्यान रखते हुए आज संदीप को इस मुकाम तक पहुंचाया है,

Read More Ration Card List 2025 – दिसंबर महीने की अपडेट जारी, अपना नाम देखने के लिए यहां जानें आसान तरीका

    संदीप कुमार गोस्वामी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता गीतादेवी पिता राजेश कुमार बहन प्रिया, व भाई आलोक समेत अपने स्कूल के प्रबंधक वी के श्रीवास्तव,अध्यापक प्रदीप कुमार ,रवि सिंह,भास्कर,प्रवेश मिश्रा उत्तम सहित अन्य गुरजनों को दिया है,

Read More Jaunpur local news : मां को बताया मौत का जिम्मेदार, वीडियो बनाकर बेटे ने किया सुसाइड

Follow Aman Shanti News @ Google News