दिल्ली-NCR की बरसात: जोरदार बारिश में ठहरी दिल्ली...जो जहां है वहीं पर फंसकर रह गया, सड़कें डूबीं
By Satish Kumar
On
नई दिल्ली। बीते कई दिनों से हुआ गर्मी के हाल विहार दिल्ली एनसीआर ने जब बुधवार को शाम ढली तो आसमान बादलों से छा गया और मौसम सुहाना हो गया। 20 मिनट बाद मैं वक्त बदल गया हालात बदल गए सुहाने मौसम और बारिश की खबर लगी जल भरा और तस्वीरें का वीडियो माहौल बदल गया बारिश के चलते अपरा आपरी मच गई।
दिल्ली फायर सर्विसेज एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें रॉबिन सिनेमा के पास घटा घर के करीब सब्जी मंडी लकार में एक घर डालने को लेकर रात 8:30 फोन आया 5 फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गई एक आदमी को मालवा से बचाया गया अधिकारी ने कहा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया वहां एक महिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में एक दीवार हटाने से घायल हो गई।
Tags Delhi Weather