Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे 162 उम्मीदवार

On

नई दिल्ली। चुनाव में एक-एक वोट कीमती होता है। इसलिए युवा, अधेड़ उम्र के मतदाता हों या बुजुर्ग हर उम्र वर्ग के मतदाताओं के वोट की अहमियत होती है। इसलिए प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने हर वर्ग के मतदाता को साधने की पूरी कोशिश की है। फिर भी लोकसभा चुनाव के इस दंगल में प्रत्याशियों के लिए असली भाग्यविधाता युवा मतदाता हैं।

एक करोड़ 47 लाख 18 हजार 119 मतदाता शामिल थे। तब 18 से 38 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या करीब 45 प्रतिशत थी। 22 जनवरी के बाद तीन महीने में करीब पौने नौ लाख नए मतदाता जुड़े।

इसमें 18 से 39 वर्ष की उम्र के युवा मतदाताओं की संख्या बढ़कर 46.45 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में 40 से 44 वर्ष की उम्र के करीब 17 लाख 45 हजार मतदाता हैं।

Follow Aman Shanti News @ Google News

Related Posts

ताजा समाचार