दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पर विस्तार से बात
रायबरेली ! आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं सदर विधान सभा प्रभारी ने एक बार पुनः निजी विद्यालय संचालकों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। श्री सिंह ने दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पर विस्तार से बात करते हुए बताया कि आज दिल्लीवासी अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश करा रहे हैं,
केजरीवाल जानते हैं कि एक गरीब आदमी किस तरह से अपने बच्चे के भविष्य के सपने संजोता है तो वहीं दूसरी देश के अन्य प्रांतों में जिनमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूल शिक्षा के नाम पर अभिभावक का खून चूसने का काम कर रहे हैं। वह शिक्षा को समाजसेवा नहीं बल्कि व्यापार बना दिए हैं, एक समय था जब विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता था तो आज लूट का अड्डा कहने से कोई गुरेज नहीं है। लगभग विद्यालयों में वार्षिक परीक्षायें हो चुकी हैं, प्राइवेट स्कूल के लुटेरे प्रबन्धक फिर खुलेआम लूट (रि-एडमीशन) करने के लिए बेकरार हैं, साफ-सुथरी एवं अनुशासनात्मक छवि का दावा करने वाली सरकार को प्राइवेट स्कूल के संचालकों की मनमानी या तो दिखाई नहीं दे रही है, या फिर उनका खुला संरक्षण प्राइवेट स्कूल संचालकों को प्राप्त है।
श्री सिंह ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री एवं मान्नीय सर्वोच्च न्यायालय से मांग की है कि अविलम्ब इन दिन के लुटेरों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करें जिससे एक आम आदमी अपने बच्चों को सस्ती, सुलभ शिक्षा दिला सके।