barcrawa crime news : दोस्तों के साथ मिलकर पति ने पत्नी का किया गैंगरेप और हत्या, पुलिस पर घटना छुपाने का आरोप
By Mandola News
On
रायबरेली में बछरावां कोतवाली क्षेत्र के चरवा गांव में शनिवार देर शाम ग्रामीण और पुलिस के बीच जमकर बावल हुआ दरअसल गांव के रहने वाले जीतू सिंह का 2 वर्ष पूर्व उत्तराखंड में रहने वाले चांदनी के साथ प्रेम विवाह हुआ था जीतू शराब पीने का शौकीन है आप है, कि जीतू सिंह ने अपने 5 साथियों को घर बुलाया पहले शराब पी उसकी मौजूदगी में उसके साथियों ने पत्नी का गैंग रेप किया यही नहीं मामला को छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई ग्रामीणों ने जबकि सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया!
ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से किया माना
Tags barcrawa crime news