50 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त,तस्करों के खिलाफ 231 मामले दर्ज
By Mandola News
On
मिलेनियम सिटी में आचार सहित लागू होने के बाद से अवैध गतिविधियों पर सख्ती बरती जा रही है। 12098 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 277911 रूपए है। उन्होंने बताया कि आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा 1 मार्च से 15 मार्च तक अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान भी 25 एफआईआर दर्ज करवाई गई थी तथा 1088 लीटर शराब जब्त की गई थी
Tags World News In Hindi