Hundai के अरमानो पर पानी फेर देंगी Nissan की रापचिक लुक वाली कार,दमदार इंजन के साथ

On

Hundai कार खरीदने का प्लान बना रहे है। issan X-Trail भी जल्द इंडिया में लॉन्च होगी, फिलहाल यह कार ग्लोबल मार्केट में मिल रही है। दोनों गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है। यह सात सीट गाड़ियां हैं, जो फ्रंट से बेहद बोल्ड लुक और हाई एंड में बनाई गई हैं। 


Nissan X-Trail की नई कार के दमदार इंजन के बारे में जानकारी दे तो इसमें आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 163 पीएस की अधिकतम पॉवर और 300 एनएम का ट्रार्क जनरेट करता है। साथ ही इसके इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Read More Own a Legend Magnificence In addition to with Only ₹15,000 Initial investment: A definitive Spending plan Cordial Bike


Nissan X-Trail की कार में आपको स्मार्ट और धासु फीचर्स देखने को मिलने वाले है ,इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम ,ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ,वायरलेस एप्पल कारप्ले ,हेड-अप डिस्प्ले और रियर-सीट एयर कंडीशनिंग वेंट्स ,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ,डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल ,छह एयरबैग्स, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ,हिल होल्ड कंट्रोल ,एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल किये गए है।

Read More Mahindra Bolero: शानदार फीचर्स और कम कीमत में धमाका: महिंद्रा बोलेरो ने मचाई धूम!

 

Read More 2025 Range Rover स्पोर्ट भारत में लॉन्च: कीमत, स्पेसिफिकेशन और बहुत कुछ

जबकि इसका 3-रो वर्जन 456 लीटर के कार्गो स्पेस के साथ आती है।Nissan X-Trail की कीमत जानिए
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस नई कार की शुरुवाती कीमत 40 लाख रूपये तक हो सकती है। इस कार का मुकाबला का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, फॉक्सवैगन टिग्वान, हुंडई आयनिक 5, बीएमडब्ल्यू X1, वोल्वो XC40 रीचार्ज, ऑडी q3, मर्सिडीज़ बेंज़ एएमजी जीएलए35 जैसी गाड़ियों से होगा।

Follow Aman Shanti News @ Google News