Kawasaki Ninja 650cc इंजन के साथ पेश हुई कावासाकी निंजा, नए शानदार रंगों के साथ

On

अब दो नये रंग के साथ कावासाकी निंजा को पेश करने वाली है। कंपनी ने इस बाइक को पहली बार 2012 में लॉन्च किया था। तब से लेकर आज दिन तक इस बाइक को काफी प्यार मिला है। यह बाइक एक सक्सेसफुल बाइक मानी जा सकती है।



 इस बाइक में एडवांस लेवल के फीचर्स मिल जाते है। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रेक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइटिंग, ड्यूल चेनल ABS जैसे फीचर्स मिल जाते है। इस बाइक की ख़ास बात इसका TFT कलर डिस्प्ले माना जाता है।


कावासाकी निंजा में आपको भारी भरकम यानी की तगड़े लेवल का इंजन मिलने वाला है। इस बाइक में कंपनी ने 649cc का इंजन प्रदान किया है। अगर बात की जाए कावासाकी निंजा की प्राइस के बारे में तो इसकी भारत में एक्स शो-रूम प्राइस 7।16 लाख रूपये के करीब है।

Follow Aman Shanti News @ Google News

Related Posts

ताजा समाचार